इंग्लैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड टीम बेशक खराब खेल रही हो लेकिन उनके कप्तान टिम साउदी अपनी टीम के लिए लड़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 138 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 435 से 297 रन पीछे है। क्रीज़ पर इस समय कप्तान टिम साउदी और टॉम ब्लंडल खेल रहे हैं। ऐसे में फॉलोऑन से बचाने की जिम्मेदारी तीसरे दिन इन्हीं दोनों के कंधों पर होगी।
साउदी इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउदी के बल्ले से अभी तक 1 चौका और 2 छक्के भी देखने को मिले हैं और दूसरा छक्का लगाने के साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
साउदी ने न्यूजीलैंड की पारी के 40वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की पांचवीं गेंद पर खड़े-खड़े एक गगनचुंबी छक्का जड़कर माही के टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ये साउदी की पारी का दूसरा छक्का था और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्कों की बराबरी कर ली। धोनी ने 144 टेस्ट पारियां खेलकर टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए थे जबकि साउदी ने 78 के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ 131 पारियों का समय लिया है।
That is some hitting
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 25, 2023
Tim Southee now equals MS Dhoni for number of Test match s with 78... #NZvENG pic.twitter.com/1qoa2odbMt