Cricket Image for NZ vs IND 3rd ODI: न्यूजीलैंड बनाम भारत, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (NZ vs IND 3rd ODI)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबलों के बाद मेहमान टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
NZ vs IND 1st ODI: Match Preview
भारतीय बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं। सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन(72), शुभमन गिल(50), और श्रेयस अय्यर (80) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रन जड़े थे। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन इस दौरान भी इंडियन टॉप ऑर्डर अच्छी लय में दिखा। शुभमन गिल ने 12.5 ओवर के खेल में 42 गेंदों पर 45 रन जड़े। फिर सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 136 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए।
