Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs IND 3rd ODI: न्यूजीलैंड बनाम भारत, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबलों के बाद मेहमान टीम 1-0 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 27, 2022 • 17:51 PM
Cricket Image for NZ vs IND 3rd ODI: न्यूजीलैंड बनाम भारत, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for NZ vs IND 3rd ODI: न्यूजीलैंड बनाम भारत, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (NZ vs IND 3rd ODI)
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबलों के बाद मेहमान टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

NZ vs IND 1st ODI: Match Preview

Trending


भारतीय बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में नज़र आए हैं। सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन(72), शुभमन गिल(50), और श्रेयस अय्यर (80) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रन जड़े थे। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन इस दौरान भी इंडियन टॉप ऑर्डर अच्छी लय में दिखा। शुभमन गिल ने 12.5 ओवर के खेल में 42 गेंदों पर 45 रन जड़े। फिर सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 136 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए।

वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाज़ों में अनुभव की कमी साफ नज़र आई। पहले मैच में युवा गन गेंदबाज़ उमरान मलिक ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट जरूर हासिल किया था, लेकिन बाकी गेंदबाज़ सफलता हासिल नहीं कर सके थे। 307 रनों का लक्ष्य गेंदबाज़ों के कम अनुभव के कारण काफी मामूली लगने लगा था और कीवी टीम ने 47.1 ओवर में महज़ 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल की ली थी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ भी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। पहले मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं कप्तान केन ने 94 रन बनाए थे। इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाज़ी की थी। डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने भी इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार क्रिकेट खेला है।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ भी वनडे फॉर्मेट में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन इसके बावजूद सीरीज में अब तक टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के नाम 3-3 विकेट दर्ज हैं। पहले मैच में एडम मिल्ने ने भी 1 विकेट चटकाया था, वहीं बारिश के कारण रद्द हुए दूसरे मैच में मैट हेनरी ने शिखर धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

NZ vs IND 1st ODI: Match Details

दिन – बुधवार, नवंबर 30, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 07:00 AM
वेन्यू – हेगले ओवल

Match Prediction: Today's Match Prediction? NZ vs IND 1st ODI

न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को आसानी से मात दी थी। दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। ऐसे में अब भारतीय टीम पर दबाव होगा जिसका फायदा कीवी टीम उठा सकती है। यही वज़ह है न्यूजीलैंड की टीम मैच में फेवरेट रहेगी।

NZ vs IND Head-to-Head

कुल - 112
न्यूजीलैंड - 50
भारत - 55
टाई - 01
बेनतीजा - 06

NZ vs IND 1st ODI: Where to Watch?

यह मैच डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर फैंस एन्जॉय कर सकते हैं। दूरदर्शन फ्री डिश चैनल पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

NZ vs IND 1st ODI Team News

किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।

NZ vs IND 1st ODI Probable Playing XI

न्यूजीलैंड - फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

भारत - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

NZ vs IND 1st ODI Fantasy XI

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम 
बल्लेबाज़ - शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन
ऑलराउंडर - वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा
गेंदबाज़ - दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, उमरान मलिक

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से


Cricket Scorecard

Advertisement