Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs PAK: वकार यूनिस पर फूटा इंजमाम-उल-हक का गुस्सा, कहा-' बाबर आजम को लेकर दिए गए बयान से हुआ आश्चर्य'

NZ vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच वकार यूनिस ने स्टार खिलाड़ी बाबर आज़म के चोटिल होने पर बयान दिया था। अब उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने रिएक्ट किया है और उनके

Advertisement
NZ vs PAK Inzamam ul Haq slams Waqar Younis for his statement over Babar Azam injury in hindi
NZ vs PAK Inzamam ul Haq slams Waqar Younis for his statement over Babar Azam injury in hindi (Inzamam ul Haq (image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 15, 2020 • 02:30 PM

NZ vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच वकार यूनिस ने स्टार खिलाड़ी बाबर आज़म के चोटिल होने पर बयान दिया था। अब उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने रिएक्ट किया है और उनके बयान की खुलकर आलोचना की है। मीडिया से बातचीत के दौरान वकार यूनिस ने कहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले बाबरा आजम का चोटिल होना काफी बड़ा झटका है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 15, 2020 • 02:30 PM

वकार यूनिस ने कहा था कि, 'बाबर की चोट हमारे लिए एक बड़ा झटका है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह गलत समय पर हुआ। अन्य टीमें बाबर आज़म से डरती हैं, और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह चोट गलत समय पर आई जब बस श्रृंखला शुरू होने ही वाली थी।'

Trending

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, 'मुझे टीम मैनेजमेंट को खुले तौर पर यह कहते हुए सुनना आश्चर्य लगा कि बाबर आज़म की चोट गलत समय पर आई है। सभी जानते हैं कि बाबर आज़म हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम मैनेजमेंट को यह कहना चाहिए कि हम चिंतित हैं, क्योंकि यह विपक्ष को एक संदेश भेजता है कि हमारा मनोबल नीचे है।'

इंजमाम ने आगे कहा, 'जब आप कुछ इस तरह का बयान देते हैं तो फिर यह विपक्षी टीम के मनोबल को बढ़ाता है। मुझे यह कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।' बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले कप्तान बाबर आजम दांए हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर भी संदेह बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement