Image of Cricket Mohammad Rizwan (Mohammad Rizwan (Image Source: Google))
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अर्धशतकीय पारी और उससे पहले तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने यहां मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 174 रन 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए। रिजवान ने 59 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली।
इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदर अली ने 11 और खुशदिल शाह ने 14 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और स्कॉट कुगेलिन ने दो-दो विकेट लिए।