NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नेपियर में तीसरी टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही होती है। सूरज के अत्यधिक चकाचौंध के चलते नेपियर में कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया था। ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि अत्यधिक चकाचौंध के चलते मैच रोका गया हो।
12वें ओवर के दौरान हारिश रउफ के ओवर में यह घटना हुई जब बल्लेबाजों को सूर्य की अत्यधिक रोशनी ने परेशान किया। हालांकि कुछ देर बाद खेल शुरू हो गया लेकिन तब तक यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस खबर पर रिएक्ट करते हुए मजेदार मीम शेयर किया है। वहीं फैंस भी जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सरफराज और उस्मान सूर्य के प्रकाश में अब छुट्टियों का आनंद ले रहे होंगे।' एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'इंग्लैंड में बारिश से खेल रुकता है और न्यूजीलैंड में सूरज से।'
#NZvPAK https://t.co/ntzTJwx2Rl pic.twitter.com/vJrMcJU6ff
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 22, 2020
England: Rain stops play
— Muhammad Farhan (@Cricket_Farhan) December 22, 2020
New Zealand: Sun stops play
mood right now #NZvsPak https://t.co/4aPhufL7sD
— Zulqarnayn Shahzad Awan (ZSA) (@ZulQee) December 22, 2020
Sun stops play.
— Anupam Bhaumik (@anupambhaumik__) December 22, 2020
Photo~@CricCrazyJohns #NZvPAK #PAKvNZ #NZvsPAK #NewZealand @BLACKCAPS @mufaddal_vohra @ESPNcricinfo @cricbuzz @7Cricket @FoxCricket pic.twitter.com/159Es0shKV
बता दें कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले खेले गए दोनों टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टी-20 सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। वहीं अगर तीसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतकर कुछ हद तक अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।