Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup 2023: मैच 9, भारत बनाम अफगानिस्तान मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच कल भारत और अगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap October 10, 2023 • 17:51 PM
World Cup 2023: मैच 9, भारत बनाम अफगानिस्तान मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ ख
World Cup 2023: मैच 9, भारत बनाम अफगानिस्तान मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ ख (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच कल भारत और अगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। भारत ने जहां टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता है। वहीं अफगानिस्तान टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारत अफगानिस्तान के सामने काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान को मैच जीतना है तो तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

हेड टू हेड: IND vs AFG

Trending


दोनों टीमों के बीच में अभी तक 3 वनडे मैच ही खेले गए है। इस दौरान भारत ने 2 मैचों में जीत का स्वाद चखने में कामयाब रहा है। अफगान टीम का अभी खाता खुलना बाकी है। एक मैच टाई हो गया था। 

टीम न्यूज: IND vs AFG

भारत (IND)

भारत को अगर अफगानिस्तान को हराना है तो सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेलने वाले इन-फॉर्म शुभमन गिल इस मैच से भी बाहर हो गए हैं। मिडिल आर्डर में विराट कोहली और केेएल राहुल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

श्रेयस अय्यर को भी बल्ले से रन बनाने होंगे। स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव अपनी शानदार लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर होगी। भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतर सकता है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 

अफगानिस्तान (AFG)

बांग्लादेश को अगर भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। हालाँकि, यदि परिस्थितियाँ स्पिनरों के लिए अनुकूल हैं, तो वे अज़मतुल्लाह उमरज़ई के स्थान पर नूर अहमद खेल सकते है। राशिद वनडे में अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए है जिस तरह का वो टी20 में करते है। भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए अफगानिस्तान को बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपनी ताकत दिखानी होगी। 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई/नूर अहमद, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

IND vs AFG मैच डिटेल्स

स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दिनांक और समय: 11 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: IND vs AFG

Also Read: Live Score

अरुण जेटली स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में नहीं जाना जाता है। इसकी झलक हम साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच में देख चुके हैं। दूसरी पारी में ओस X फैक्टर की भूमिका निभा सकती है।


Cricket Scorecard

Advertisement