Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से गस एटकिंसन क्यों हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन बाहर हो गए है। उनकी जगह ओली स्टोन को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है।

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से गस एटकिंसन क्यों हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से गस एटकिंसन क्यों हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 09, 2024 • 08:16 PM

 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। हालांकि इस वनडे सीरीज के लिए वनडे सीरीज के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को आराम दिया है और उनकी जगह ओली स्टोन (Olly Stone) को टीम में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी ECB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये दी है। आपको बता दे कि एटकिंसन को इसलिए आराम दिया गया है क्योंकि वो इस गर्मी में लगातार टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 09, 2024 • 08:16 PM

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, "सरे और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मेट्रो बैंक मेंस वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा।" गस एटकिंसन ने वेस्ट इंडीज नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। हालाँकि, उसके बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए ढेर सारे विकेट लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ा है। 

Trending

हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पता चला है कि गस एटकिंसन क्वाड चोट से जूझ रहे हैं, जिसका सामना उन्हें श्रीलंका टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में करना पड़ा था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हालांकि इंग्लैंड ने उन्हें आधिकारिक तौर पर आराम दिया है लेकिन इस तेज गेंदबाज को खेलने के लिए फिट नहीं माना गया है।

एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट मैच खेले है और 20.18 की औसत से 34 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाये है। इसके अलावा दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे में खेले 9 मैचों में 6.11 के इकॉनमी रेट से 11 और टी20 इंटरनेशनल में खेले 3 मैच में 9.51 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट हासिल किये है। 

आपको बता दे कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 11 सितम्बर से हो रही है। 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंग्लैंड का टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड: फिल सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, जॉन टर्नर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, ऑली स्टोन।  

Advertisement

Advertisement