VIDEO : उम्र 39 की लेकिन जोश 19 वाला, ओमान के नदीम ने पकड़ा करिश्माई कैच
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में 5 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में ओमान (Oman) ने यूएई (UAE) को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 7 विकेट पर 225 रन
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में 5 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में ओमान (Oman) ने यूएई (UAE) को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 48.5 ओवर में सिर्फ 213 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में बल्ले और गेंद के साथ कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया लेकिन फील्डिंग के दौरान ओमान के मोहम्मद नदीम ने ऐसा कैच पकड़ा जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया। इस कैच को देखने के बाद आप भी 39 साल के नदीम की फिटनेस के मुरीद हो जाएंगे।
Trending
ये कैच फैंस को उस समय देखने को मिला जब बिलाल खान की गेंद पर रोहन मुस्तफा ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड ऑन पर खड़े मोहम्मद नदीम ने हवा में उड़कर एक हाथ से ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वहीं, इस कैच को देखने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ये कैच 39 साल के नदीम ने पकड़ा है। कई फैंस को लगा कि ये कोई 20-21 साल का खिलाड़ी था जिसने हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर कैच पकड़ा है।
39-year-old? Who cares, I will still pluck out stunners, says Oman's Mohammad Nadeem pic.twitter.com/L7xWD9snxZ
— The Underdog Videos (@VideosUnderdog) March 8, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज