नियति ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए जो तय कर रखा था, वहीं हुआ। स्टार ऑलराउंडर रिंकू एशिया कप से पहले भारत के विजयी रन की इच्छा खुलकर जाहिर की थी और रविवार की रात पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह सपना हकीकत बन गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी खेले के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रिंकू को सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली, जिस पर उन्होंने चौका जड़कर भारत को नौंवी बार एशिया कप का खिताब जिताया।
रिंकू ने टूर्नामेंट से पहले 6 सितंबर को एशिया कप शुरू होने से पहले कहा था कि वह इस दबाव वाले मैच में भारत के लिए खेल को समाप्त करने वाले खिलाड़ी बनना चाहते हैं। और जैसा रिंकू खुद कहते हैं Gods Plan, हुआ भी कुछ वैसा ही।
मैच के बाद खुशी जताते हुए रिंकू ने कहा, “ बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता। ये एक गेंद मायने रखती है। एक रन की जरूरत थी, मैंने चौका मारा। सब जानते हैं कि मैं फ़िनिशर हूँ। टीम जीत गई और मैं बहुत खुश हूं।”
On 6th September, Rinku Singh manifested to hit winning runs in final and Tilak Verma to score in final and win
— S.Bhai33 (@HPstanno1) September 28, 2025
They have walked the talkpic.twitter.com/0E6PD66woo