On MS Dhoni's Place In Team, Rohit Sharma's Response To Critics ()
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को सीमित ओवरों की टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बचाव किया है। धौनी की हाल ही में भारत की वनडे और टी-20 टीम में बने रहने पर आलोचना हुई थी। कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे।
लेकिन कप्तान विराट कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धौनी का बचाव किया था। धौनी ने भी रोहित की कप्तानी में हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में विकेट के पीछे और आगे दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
कोहली और शास्त्री के बाद अब रोहित भी अपने पूर्व कप्तान के बचाव में उतर आए हैं।