बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका फैंस के दिलों में अमर है। सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के लुक से लेकर उनके बैटिंग स्टाइल तक सब कुछ बखूबी कॉपी किया जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया था।
सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म में उनके लंबे बाल और हेलिकॉप्टर शॉट ने भी लोकप्रियता हासिल करने में मदद की। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और एक्टर रजत कपूर फिल्म की कास्टिंग से खुश नहीं थे?
29 सितम्बर 2016 को रजत कपूर ने ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन, रील धोनी ने अपने सौम्य व्यवहार से उस वक्त सबका दिल जीत लिया था। रजत कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'धोनी उस एक्टर से बहुत ज्यादा बेहतर दिखते हैं जिसने फिल्म में उनकी भूमिका निभाई थी।'

