यजुवेन्द्र चहल ()
बेंगलुरु, 14 मई (cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिन गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल ने शुक्रवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों से गुजरात लायंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए कहा।
कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन बरसने के बावजूद बेंगलोर की टीम आईपीएल के नौवें संस्करण में जूझती दिख रही है और टीम की एक और हार उसे प्लेऑफ से बाहर कर सकती है।
हरियाणा के 25 वर्षीय गेंदबाज ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "हम काफी कठिन स्थिति में हैं। अगर हम एक भी मैच हारते हैं, तो टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। इसलिए, चारों मुकाबले जीतने जरूरी है। अब देखना यह है कि खिलाड़ी कैसे खेलते हैं? कुछ भी असंभव नहीं।"