Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ: डेवोन कॉन्वे-रोरी बर्न्स की पारी से बना गजब रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में 70 साल बाद हुआ ऐसा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने दोहरा शतक और इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने शानदार शतक जड़ा। कॉन्वे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 06, 2021 • 14:56 PM
Cricket Image for ENG vs NZ: डेवोन कॉन्वे-रोरी बर्न्स की पारी से बना गजब रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में 7
Cricket Image for ENG vs NZ: डेवोन कॉन्वे-रोरी बर्न्स की पारी से बना गजब रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में 7 (Image Source: Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने दोहरा शतक और इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने शानदार शतक जड़ा। कॉन्वे ने 347 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 200 रन बनाए। वहीं बर्न्स ने 297 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 132 रनों की पारी खेली। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पहली पारी में दोनों टीमों के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अंत तक बल्लेबाजी की है। दोनों दसवें विकेट के रूप में आउट हुए। इससे पहले ऐसा कारनामा 70 साल पहले हुआ था।

Trending


साल 1951 में ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज आर्थर मॉरिस ने 206 रन और इंग्लैंड के ओपनर लेन हटन ने 156 रन की पारी खेली थी। मॉरिस आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, जबकि हटन नाबाद पवेलियन लौटे थे। 

गौरतलब है कि  अनुभवी पेस बॉलर टिम साउदी छह विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां के लाडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली परी 275 रनों पर समेट दी। साउदी ने अपने करियर में 12वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट लेते हुए अपनी टीम को पहली पारी की तुलना में 103 रनों की लीड दिलाई। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement