Advertisement

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर का बयान, हमारी टीम की किस्मत हमारे ही हाथ में है

3 जुलाई।  पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने माना कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से बहुत दुखी हुए थे। इंग्लैंड ने 30 जून को हुए मैच में भारत को 31 रनों से मात देकर विश्व कप

Advertisement
 पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर का बयान, हमारी टीम की किस्मत हमारे ही हाथ में है Images
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर का बयान, हमारी टीम की किस्मत हमारे ही हाथ में है Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 03, 2019 • 04:17 PM

3 जुलाई।  पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने माना कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से बहुत दुखी हुए थे। इंग्लैंड ने 30 जून को हुए मैच में भारत को 31 रनों से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनलमें पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 03, 2019 • 04:17 PM

आर्थर ने मंगलवार को कहा, "वे (भारत) कैसा खेले, उसें हम नियंत्रित नहीं कर सकते। जाहिर तौर पर मैं मैच को देख रखा था और जब भारत जीत नहीं पाया तो मुझे दुख हुआ क्योंकि इससे हमारे लिए दरवाजे खुल सकते थे।"

Trending

आर्थर ने कहा, "अब हम शुक्रवार को मौके को भुनाना चाहेंगे क्योंकि हमारी किस्मत हमारे हाथों में है।"

अगर इंग्लैंड के खिलाफ भारत मैच जीत जाता तो पाकिस्तान को एक जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देती। हालांकि, अब उसे खुद जीत दर्ज करने के साथ मेजबान टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। 

आर्थर ने कहा, "मैं आशा करता हूं न्यूजीलैंड हमारा काम कर दे। अगर न्यूजीलैंड नहीं जीतता तो हम उम्मीद करेंगे कि इंग्लैंड बड़े अंतर से जीते और फिर देखेंगे कि हम अपने रन-रेट के साथ क्या करना है। जो मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा हो जाएगा।"

पाकिस्तान का अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश से होगा। 

Advertisement

Advertisement