Advertisement

वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने में भारतीय गेंदबाजों ने अपनाया था अजीब गेम प्लान

24 जुलाई, एंटीगुआ (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज टीम को पहली पारी में सिर्फ 243 रन पर आउट कर भारत ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव ने भी

Advertisement
वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने में भारतीय गेंदबाजों ने अपनाया था अजीब गेम प्लान
वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने में भारतीय गेंदबाजों ने अपनाया था अजीब गेम प्लान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2016 • 05:45 PM

24 जुलाई, एंटीगुआ (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज टीम को पहली पारी में सिर्फ 243 रन पर आउट कर भारत ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं उमेश यादव ने भी 4 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया। इतना ही नहीं तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 1 विकेट भी गिर गए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2016 • 05:45 PM

तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए टीम की रणनीति के बारे में खुलासा किया है। उमेश यादव ने बताया कि वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने के पिछे प्लान मेडन ओवर फेंकना था। जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया

Trending

उमेश यादव ने बताया कि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ हमारी रणनीति ये थी कि हम ज्यादा से ज्यादा ओवर मेडन करे जिससे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गलत शॉट्स खेलने को मजबूर हो जाए और हमें विकेट प्रदान कर दे। ब्रेकिंग: रातों- रात धोनी के चहेते क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा फैसला

यादव ने आगे कहा कि पहले टेस्ट मैच का पिच बेहद ही बेजान है और गेंदबाजों को इससे कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों के दौरान हवा काफी तेज चलने के साथ विपरीत दिशा में चल रही थी जिससे गेंद उलटी दिशा में स्विंग हो रही थी। जिसके कारण ही हमने ये फैसला किया कि ज्यादा से ज्यादा ओवर मेडन डालने की कोशिश करें।

अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में उमेश यादव ने बताया कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं और उनके साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आ रहा है।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 13 टेस्ट मैच खेलकर 50 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने ना सिर्फ कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया बल्कि अभी वो वेंकेटेश प्रसाद के साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे तेज 50 विकेट चटकाने में बराबरी पर हैं।

वेस्टइंडीज की पहली पारी में उमेश यादव ने 4 विकेट लिए तो वहीं शमी ने भी 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement