Advertisement

चैम्पियंस लीग टी-20 के लिए टीम पूरी तरह से तैयार- जॉर्ज बेली

चैम्पियंस लीग टी-20 के लिए चंडीगढ़ पहुंचे आईपीएल सात की उपविजेता रहे किंग्स

Advertisement
Kings XI Punjab.
Kings XI Punjab. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 10:56 AM

चंडीगढ़, 15 सितम्बर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टी-20 के लिए चंडीगढ़ पहुंचे आईपीएल सात की उपविजेता रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने आज कहा कि उनकी टीम मैचों के लिये पूरी तरह से तैयार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 10:56 AM

यह पूछने पर कि आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम के लिये क्या यह टूर्नामेंट नई शुरूआत होगा, बेली ने कहा, ‘‘यह नई शुरूआत है। हमने एक टीम के रूप मे आईपीएल से बहुत कुछ सीखा लेकिन अब फोकस आगे के मैचों पर है।’’

Trending

आईपीएल में खिताब नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने की उम्मीद करते हुए बेली ने कहा, ''आईपीएल में हमनें अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम खिताब नहीं जीत सके लिहाजा सुधार की काफी गुंजाइश है।’’ मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''मैं अच्छे फॉर्म में हूं। अभ्यास मैच में रन भी बनाये हैं।’’ प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की चोट के बारे में पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कहा, ''हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी मिलने का इंतजार है। जब तक वह नहीं मिल जाती, कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement