Ishant Sharma (Google Search)
नई दिल्ली, 20 जनवरी| भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई। यहां अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन सोमवार को ईशांत अपना टखना चोटिल करा बैठे।
विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर के दौरान ईशांत को चोट लगी। यह ईशांत का इस पारी का तीसरा ओवर था। ईशांत दर्द से करहा रहे थे और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
ईशांत के टकने में सूजन भी आ गई इसलिए उन्हें लेकर जोखिम नहीं लिया गया।