Pacer Jaydev Unadkat to lead Saurashtra in Syed Mushtaq Ali Trophy (Indian Pacer Jaydev Unadkat )
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एसीसीए) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। टीम में उनादकट के अलावा अर्पित वासवाडा, हरविक देसाई और चिराग जानी हैं। इन सभी ने पिछले साल सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है। सौराष्ट्र को ग्रुप-डी में सर्विसेस, विदर्भ, गोवा और मध्यप्रदेश के साथ रखा गया है। इस ग्रुप के मैच इंदौर में खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल 26 जनवरी से अहमदाबाद में होंगे।