Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENGW vs INDW: पेसर झूलन गोस्वामी ने बताई इंग्लैंड से मिली हार की बड़ी वजह, आगामी मैच के लिए दी बड़ी सलाह

भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया था। झूलन ने उस मैच में छह ओवर में 25

IANS News
By IANS News June 29, 2021 • 22:36 PM
Cricket Image for Pacer Jhulan Goswami Told The Big Reason For The Defeat Against England And Gave B
Cricket Image for Pacer Jhulan Goswami Told The Big Reason For The Defeat Against England And Gave B (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया था। झूलन ने उस मैच में छह ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने में असफल रही थीं। स्पिनरों ने भी खासा निराश किया था और टीम यह मुकाबला आठ विकेट से हार गई थी।

झूलन ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, "हमारा गेंदबाजी आक्रमण, विशेषकर मीडियम तेज गेंदबाज उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे चीजें जटिल हुई लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास प्रतिभा है और हम मजबूती से वापसी करेंगे।"

Trending


भारत के लिए 187 वनडे मुकाबले खेल चुकीं झूलन ने कहा कि टीम का गेंदबाजी विभाग बुधवार को होने वाले मुकाबले में मजबूती से वापसी करेगी। उन्होंने कहा, "आपको इन खिलाड़ियों पर भरोसा रखना होगा। इनके पास क्षमता है। अतीत में इन्होंने काफी अच्छा किया है। यह भी समझने की जरूरत है कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे ब्रेक के बाद वापस आए हैं। हम वापसी करेंगे और गेंदबाजी क्रम भी मजबूती से वापसी करेगा।"

झूलन ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से शैफाली वर्मा ने डेब्यू किया और आप उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। पूनम राउत, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अच्छी पारी खेलने की जरूरत है। इसके बाद हम अच्छे प्लेटफॉर्म में आ जाएंगे। ऐसी चीजें क्रिकेट में होती हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement