W,W,W: मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में बनाया अनोखा शतक, तोड़ डाला ब्रेट ली का महारि (Image Source: AFP)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्टार्क ने अपने कोटे के दस ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमे 3 ओवर मेडल डाले। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला शफीक,सईम अयूब और शाहीन अफरीदी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अनोखा शतक
स्टार्क ने शफीक को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ब्रेट ली, ग्लेन मैग्राथ, शेन वॉर्न, क्रैग मैकडरमोट और स्टीव वॉ इस आंकड़े तक पहुंचे।