Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मांगी माफी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले सप्ताह प्रायोजकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से माफी

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2015 • 04:12 PM

लंदन/नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले सप्ताह प्रायोजकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी है। ब्रॉड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के संबंध में गुरूवार को लंदन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन वह उसमें उपस्थित नहीं हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2015 • 04:12 PM

‘द डेली मेल’ के अनुसार यह तेज गेंदबाज सुबह सात बजे तक पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर के साथ थे, लेकिन ब्रॉड ने कहा कि वह माइग्रेन से पीड़ित थे। ब्रॉड ने इस संबंध में सफाई पेश की है जो यहां कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसमें विस्तार से नहीं जाना चाहता हूं लेकिन जैसा कहा गया है कि स्थिति वैसी नहीं थी। मैं जब जागा तो मुझे माइग्रेन था।"

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड की तरफ से नहीं खेल रहा था लेकिन उन्हें इस स्थिति में डालने के लिये मैंने माफी मांगी क्योंकि एंड्रयू स्ट्रास और केविन पीटरसन मामले के बाद वह ऐसा नहीं चाहते थे।" ब्रॉड ऐसे समय में कार्यक्रम से नदारद रहे जबकि ईसीबी के नये क्रिकेट निदेशक स्ट्रास ने साफ किया कि पीटरसन उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद स्ट्रास की कड़ी आलोचना हुई लेकिन ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड मैदान पर सकारात्मक प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान इस मसले से हटा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अब टीम के लिये समय है कि वह केवल क्रिकेट पर ध्यान दे और अच्छा प्रदर्शन करे क्योंकि तभी हम अच्छा परिणाम हासिल करेंगे। हमें मैच जीतने होंगे। खेलों में ऐसा ही होता है। यदि आप हारते हो तो आपकी आलोचना होगी। यदि आप जीतते हो तो लोग आपको देखना पसंद करेंगे।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement