Virat Kohli-Devdutt Padikkal (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया।
कोहली ने मैच के बाद कहा, "पडिक्कल ने काफी अच्छी बैटिंग का मुजाहिरा किया। उसने अपने शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों को बढ़िया तरीके से पिक किया। पिच बैटिंग के लिए काफी बढ़िया थी।"