भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी बीच हिटमैन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने एक फैन की डिमांड सुनकर पूरे हैरान हो गए और उन्होंने रिएक्ट करते हुए फैन को 'पागल' कह दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। ये वीडियो खुद रोहित शर्मा ने साझा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा बैटिंग प्रैक्टिस के लिए नेट्स में जाते हैं और इसी बीच एक फैन उन्हें पहली ही बॉल पर छक्का मारने को कहता है।
ये सुनकर रोहित शर्मा हैरान हो जाते हैं और तुंरत रिएक्ट करते हुए फैन को 'पागल हो गया है बे क्या?' कहकर रिएक्ट करते हैं। इसके बाद वो अपने एक साथी से बॉल गिनने को भी कहते हैं और बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए खूब पसीना बहाते हैं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।