पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह और भारतीय बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला का नाम बीते समय में काफी चर्चाओं में रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्वशी ने नसीम शाह को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी जिसका पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जवाब भी दिया। इसके बाद क्रिकेट फैंस को लगा कि नसीम और उर्वशी के बीच जरूर कुछ ना कुछ चल रहा है। सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ और मीम भी बने, लेकिन अब नसीम शाह ने इस किस्से के पीछे की असल हकीकत को सामने रखा है।
दरअसल, हाल ही में नसीम शाह से पाकिस्तानी न्यूज चैनल SAMAA TV को एक इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में एक बार भी नसीम से उर्वशी और उनके रिश्ते पर सवाल किया गया। नसीम से पूछा गया कि बर्थडे पर आपको उर्वशी ने विश किया आपने उस पर थैक्यू रिप्लाई किया। आखिर माजरा क्या है?
इस सवाल को सुनकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने अपना दिल खोला और वह जवाब दिया जिससे क्रिकेट फैंस अंजान हैं। नसीम शाह बोले, 'देखिए आप सब लोग भी खिलाड़ियों को उनके जन्मदिन पर विश करते हैं। मैं उस दौरान मैच में था। मैंने अपने मैनेजर को बोला हुआ था कि जो भी लोग जानने वाले हैं, ब्लू टिक वाले हैं और हमारे सीनियर प्लेयर्स हैं आपको उन्हें रिप्लाई करना है। उर्वशी ने मुझे बर्थडे विश किया हुआ था, इसलिए मेरे मैनेजर ने उन्हें भी थैक्यू लिख दिया।'