Harry Brook (Image Source: IANS)
कराची, 18 दिसंबर इंग्लैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को पाकिस्तान में अपनी सफलता का इतना भरोसा था कि तीन टेस्ट मैचों के दौरे की शुरुआत से पहले ही उन्होंने एक दोस्त से कहा था कि वह एशियाई देश में दो शतक बनाएंगे।
ब्रुक ने पहले टेस्ट में 153 और अगले में 108 रन बनाए थे। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली दबाव वाली पारी में शानदार 111 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने अपनी पारी को 155/5 से पुनर्जीवित करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी के 304 रन के जवाब में 354 रन बनाए।
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट गंवाए बिना 50 रन की बढ़त को सिर्फ 29 रन पर ला दिया।