Afghanistan vs Pakistan 3rd ODI, Dream 11 Team: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आर प्रेमदास स्टेडियम में शनिवार (26 अगस्त) को खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान की टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि पाकिस्तान शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
इस मुकाबले में आप पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पर दांव खेल सकते हैं। इमाम बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक ठोक चुके हैं। इमाम एक अनुभवी खिलाड़ी है और 61 इंटरनेशनल मुकाबलों में 52.20 की औसत से कुल 2871 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान या मोहम्मद नबी को चुन सकते हो।
AFG vs PAK 2nd ODI Match Details: