Pakistan vs Australia 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा। उस्मान ख्वाजा का यह पाकिस्तान की धरती पर पहला टेस्ट शतक है इसलिए यह उनके लिए काफी खास भी है। उस्मान ख्वाजा का पाकिस्तान की धरती से गहरा नाता है। महज 5 साल की उम्रे में उस्मान ख्वाजा परिवार के साथ पाकिस्तान को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए चले गए थे। उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था। इस सीरीज से पहले उस्मान ने उम्मीद जताई थी कि हो ना हो उन्हें पाकिस्तान की जनता से पूरा समर्थन मिलेगा लेकिन, उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं होगा।
पाकिस्तान जाने से पहले उस्मान ख्वाजा ने द गार्डियन से बातचीत करते हुए कहा, 'हमें हमेशा पाकिस्तान से बहुत समर्थन मिला है। मुझे हमेशा पाकिस्तान से बहुत प्यार भी मिला है। मुझे लगता है कि वे मेरा समर्थन करेंगे, लेकिन वे यह भी उम्मीद करेंगे कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दे।'
