Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्लीन स्वीप होने के बाद बाबर आज़म हुए निराश, कहा- 'हम सीरीज में काफी पॉज़ीटिव भी थे'

बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान को अपनी ही सरज़मीं पर इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बाबर आज़म काफी निराश हैं।

Advertisement
Cricket Image for क्लीन स्वीप होने के बाद बाबर आज़म हुए निराश, कहा- 'हम सीरीज में काफी पॉज़ीटिव भी थ
Cricket Image for क्लीन स्वीप होने के बाद बाबर आज़म हुए निराश, कहा- 'हम सीरीज में काफी पॉज़ीटिव भी थ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 20, 2022 • 12:00 PM

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 167 रन बनाने थे जिसे उन्होंने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और पाकिस्तान को सीरीज में 3-0 से हरा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 20, 2022 • 12:00 PM

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल आना तय है वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी काफी निराश हैं। बाबर का मानना है कि इस सीरीज में इंग्लिश टीम ने काफी अच्छा खेला लेकिन इस हार के बावजूद उनके लिए इस सीरीज में काफी पॉज़ीटिव्स रहे।

Trending

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के तौर पर निराशाजनक प्रदर्शन था। हम मैच में वापसी करने में सक्षम नहीं थे लेकिन इंग्लैंड को इस प्रदर्शन के लिए श्रेय जाता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। पहली पारी में हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए, हम पैच में अच्छे थे लेकिन लंबे समय तक अच्छे नहीं रहे और इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने बहुत संघर्ष किया, लेकिन दुर्भाग्य से वो काफी नहीं था। हमारे लिए सीरीज में काफी सकारात्मक चीजें हैं और हम इसे अगली सीरीज तक ले जाएंगे और हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि हम कहां कम रह गए और उसे सुधारेंगे।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इस सीरीज में तीन शतक लगाने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया है उसने इंग्लिश सेलेक्टर्स के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है और अब हो सकता है कि ब्रूक आपको इंग्लैंड के लिए लगातार खेलते हुए दिखें।

Advertisement

Advertisement