पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेशक वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस दौरे पर कैरेबियाई खिलाड़ियों ने जिस तरह का ज़ज्बा दिखाया उसे हम सभी को सलाम करना चाहिए। इस टीम के तीन खिलाड़ी सीरीज से पहले ही कोविड पॉज़ीटिव पाए गए थे।
इसके बाद पांच और सदस्यों के कोविड पॉज़िटिव पाए जाने के कारण वेस्टइंडीज को गुरुवार को तीसरे टी 20 के दौरान अपनी बेस्ट इलेवन के बिना मैदान पर उतरना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। यही कारण है कि कप्तान निकोलस पूरन को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
पूरन ने वेस्ट इंडीज के आखिरी टी-20 में हारने के बाद कहा, "ज्यादातर लड़के पूरी रात सोए नहीं और मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। मैं आज खेलने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के लिए सभी लोगों की सराहना करना चाहता हूं। हमने पूरा दिन यह सोचकर बिताया कि हमें ये मैच खेलना चाहिए या नहीं। हमने जो भी खिलाड़ी खेले उनके साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।”