2nd Test: श्रीलंका को 166 रनों पर ढेर करने के बाद पाकिस्तान की धमाकेदार शुरूआत,शफीक-मसूद ने जड़े अर् (Image Source: Google)
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबा के सिंहली स्पोट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान अभी भी मेजबान टीम से 21 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर अब्दुल्ला शफीक और कप्तान बाबर आजम नाबाद रहे।
पाकिस्तान को 13 रन के कुल स्कोर पर इमाम उल हक (6 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शफीक और शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। मसूद ने 47 गेंदों चार चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए, वहीं शफीक 99 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद हैं, दिसमें उन्होंने सात चौके और दो छ्कके जड़े हैं।