PAK vs AUS 2nd T20: सलमान अली आगा की कैप्टेंसी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार, 31 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 रनों का टारगेट आसानी से डिफेंड किया और 90 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
कैप्टन सलमान और विकेटकीपर उस्मान ने ठोका अर्धशतक: इस मुकाबले में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 40 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ठोककर 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बैटर उस्मान खान ने भी लाहौर के मैदान पर अपनी बैटिंग से धमाल मचाया और नंबर-5 पर खेलते हुए 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 53 रन बनाए।
इन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा। बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो मेहमान टीम के लिए छह में से पांच गेंदबाज़ों ने विकेट लिए। जेवियर बार्टलैट, मैथ्यू कुहनेमैन, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया।