Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने गेंदबाजों की बदौलत आस्ट्रेलिया को दी 221 रन की करारी शिकस्त, सीरीज में 1-0 से आगे

पाकिस्तान के बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज जुल्फिकार बाबर (74 रन पर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:52 PM

दुबई/नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज जुल्फिकार बाबर (74 रन पर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन और पर्दापण टेस्ट खेल रहे लेग स्पिनर यासिर शाह (50 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। पांचवें और अंतिम दिन दोनों गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते आस्ट्रलिया 221 रनों के विशाल अंतर पर ढ़ेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:52 PM

पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने 438 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 91.1 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। आस्ट्रेलियाई पारी चायकाल के बाद जाकर समाप्त हुई। बाबर ने 31.1 ओवर में 74 रन पर पांच विकेट और शाह ने 25 ओवर में 50 रन पर चार विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले नवंबर 1995 में आस्ट्रेलिया को सिडनी में 74 रन से हराया था।

Trending

पाकिस्तान ने गेंदबाजों की बदौलत बड़ा कारनामा किया। आस्ट्रेलिया ने सुबह चार विकेट पर 59 रन से आगे खेलना शुरू किया था और लंच तक जाते जाते उसने अपने सात विकेट 117 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए पाकिस्तान की जीत के इंतजार को चायकाल के बाद तक खींच दिया। चायकाल के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 196 रन था। चायकाल के बाद शाह ने जानसन को स्टम्प कराया जबकि बाबर ने सिडल को आउट कर आस्ट्रेलियाई पारी 216 रन पर समेट दी। जानसन ने 161 मिनट मैदान पर टिककर संघर्ष करते हुए 127 गेंदों का सामना किया और 61 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

सिडल अपनी 15 रन की पारी के लिए 66 मिनट क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 48 गेंदों में एक चौका लगाया। स्टीवन स्मिथ ने भी सराहनीय संघर्ष किया और 230 मिनट क्रीज पर रहकर 175 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन में तीन चौके लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement