Advertisement

T20 Tri Series: मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम ने ठोके अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (T20 Tri Series) के छठे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें...

Advertisement
Pakistan beat Bangladesh by 7 wickets in the sixth match of T20 Tri Series
Pakistan beat Bangladesh by 7 wickets in the sixth match of T20 Tri Series (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2022 • 12:25 PM

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (T20 Tri Series) के छठे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बांग्लादेश  की यह लगातार चौथी हार है और टीम पहले फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। फाइनल मुकाबला शुक्रवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश के 173 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2022 • 12:25 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में चार चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने 40 गेंदों में में 55 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 101 रन जोड़े।  इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रन की तूफानी पारी खेली।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। दास ने 42 गेंदों में छह चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 69 रन और शाकिब ने 42 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके औऱ तीन छक्के जड़े। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह औऱ मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
 

Advertisement

Advertisement