मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (T20 Tri Series) के छठे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बांग्लादेश की यह लगातार चौथी हार है और टीम पहले फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। फाइनल मुकाबला शुक्रवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश के 173 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में चार चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने 40 गेंदों में में 55 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 101 रन जोड़े। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रन की तूफानी पारी खेली।