8 बल्लेबाज 10 से कम स्कोर पर हुए आउट,फिर भी पाकिस्तान ने पांचवें T20I में इंग्लैंड को हराया, मोईन का (Image Source: Twitter)
Pakistan vs England: मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार (28 सितंबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सात मैचों की सीरीज में 3-2 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के 145 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 86 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान मोईन अली ने एक छोर से पारी को संभाला। मोईन ने सैम कुरेन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े।