PAK vs SA 1st Test: पाकिस्तान ने बुधवार, 15 अक्टूबर को लाहौर टेस्ट के चौथे दिन नौमान अली और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर साउथ अफ्रीका को उनकी दूसरी इनिंग में 183 रनों पर ऑलआउट किया और ये मुकाबला 93 रनों से जीता। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए और 54 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 145 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि ब्रेविस और रिकेल्टन, दोनों को ही दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए लाहौर टेस्ट में सबसे कामियाब गेंदबाज़ स्पिनर नौमान अली जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए दोनों इनिंग में मिलाकर पूरे 10 विकेट झटके। नौमान ने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35 ओवर में 112 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में 28 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जान लें कि इस शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।