पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।पाकिस्तानी कप्तान ने वनडे क्रिकेट में ये कारनामा दूसरी बार किया है कि उन्होंने लगातार तीन वनडे मुकाबलों में शतक लगाया है। ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
बाबर आजम ने 107 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शाई होप ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया और वेस्टइंडीज को 305-8 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान शाई होप ने 134 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान की टीम 306 रनों का पीछा आसानी से कर रही थी लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (59) जल्दी से आउट हो गए और पाकिस्तान को 32 गेंदों पर 50 रन बनाने की दरकार थी। तब पाकिस्तान के लिए संकटमोचक बने खुशदिल शाह, जिन्होंने अपनी पावरहिटिंग का नज़ारा दिखाते हुए 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में चार छक्के भी लगाए जिसमें रोमारियो शेफर्ड के 47 वें ओवर में लगातार तीन छक्के भी शामिल थे।