Pakistan becomes first team to win 100 Matches in all three formats (Image Source - ICC Twitter)
पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और वो इस कारनामे को करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार(14 फरवरी) को खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अफ्रीका को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने पहले ही वनडे और टेस्ट में 100 जीत हासिल कर लिया है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में भी उन्होंने यह कारनामा करते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में बतौर टीम जीत का शतक लगाया दिया है।
पाकिस्तान की टीम ने 435 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 140 में जीत और 133 में हार मिली है। इसके अलावा 162 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए है।