पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 जीत हासिल करने वाली दुनीया की पहली टीम बनी
पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और वो इस कारनामे को करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार(14 फरवरी) को खेले गए 3
पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और वो इस कारनामे को करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार(14 फरवरी) को खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अफ्रीका को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने पहले ही वनडे और टेस्ट में 100 जीत हासिल कर लिया है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में भी उन्होंने यह कारनामा करते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में बतौर टीम जीत का शतक लगाया दिया है।
Trending
पाकिस्तान की टीम ने 435 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 140 में जीत और 133 में हार मिली है। इसके अलावा 162 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए है।
वनडे मुकाबले की बात करे तो पाकिस्तान की टीम ने कुल 930 वनडे मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्हें 488 में जीत तो वहीं 414 में हार का सामना करना पड़ा है, 8 मुकाबलें टाई रहे हैं तथा 20 ड्रॉ पर समाप्त हुए है।
टी-20 मुकाबले की बात करे तो पाकिस्तान ने 163 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 100 में जीत हासिल हुई है, 61 में उन्हें पराजय तथा दो मुकाबले बेनतीजे रहे हैं।
Pakistan completed 100 T20Is!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 14, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#pakvsa #pakistancricket pic.twitter.com/91tDEUAcJR
पाकिस्तान की इस अनोखी उपलब्धि पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व बेहतरीन कप्तान और वहां के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रिम स्मिथ ने भी आजम की टीम को बधाई दी। ग्रिम स्मिथ ने कहा,"पाकिस्तान ने साल दर साल यह साबित किया है कि वो लिमिटिड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन टीमों में से एक है और मुझे उम्मीद है कि वो साउथ अफ्रीका को उन्हीं की सरजमीं पर कड़ी टक्कर देंगे।"
पाकिस्तान के बाद भारत ही एक ऐसी टीम है जो सभी क्रिकेट फॉरमेट में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन सकती है। भारत ने टेस्ट मैचों में 159 जीत, वनडे में 514 जीत तथा टी-20 88 जीत हासिल किए है और वो अपने 100 टी-20 जीत से महज 12 मैच दूर है।