Advertisement

17 साल के पाकिस्तानी लड़के ने लिया बाबर आजम का विकेट, कहा-'कोहली को आउट करना है सपना'

पाकिस्तान के 17 वर्षीय स्पिन गेंदबाज़ फैजल अकरम ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं। पाकिस्तान का यह युवा गेंदबाज गेंदबाजी में विविधता के लिए जाना जाता है।

Advertisement
Cricket Image for Pakistan Bowler Faisal Akram Says His Dream Is To Dismiss Virat Kohli
Cricket Image for Pakistan Bowler Faisal Akram Says His Dream Is To Dismiss Virat Kohli (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 31, 2021 • 06:54 PM

पाकिस्तान के 17 वर्षीय स्पिन गेंदबाज़ फैजल अकरम ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं। पाकिस्तान का यह युवा गेंदबाज गेंदबाजी में विविधता के लिए जाना जाता है।  हाल ही में एक अभ्यास मैच के दौरान अकरम ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को आउट करने के बाद सुर्खिया बटोरी थीं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 31, 2021 • 06:54 PM

अकरम ने कहा, 'मेरा सपना विराट कोहली का विकेट हासिल करना है और उम्मीद है कि यह बहुत जल्द सच भी होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे पसंदीदा गेंदबाज ब्रैड हॉग हैं। हॉग को मैंने शुरू से ही फॉलो किया है और उनकी नकल करने की कोशिश भी की है।' अकरम ने इस बात को महसूस किया कि वह बाबर आजम जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ के सामने घबराये हुए थे। 

Trending

अकरम ने यह भी कहा कि बाबर आजम का विकेट लेने से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला था। अकरम ने कहा कि बाबर आजम एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, इसलिए मैं थोड़ा दबाव में था। लेकिन वकार (यूनिस) भाई, जो अंपायर के रूप में मेरे पास खड़े थे ने मुझे आत्मविश्वास दिया और कहा कि मैं यह कर सकता हूं।

 मैं उस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए बाबर आजम भाई अच्छी गेंद का शिकार होकर आउट हो गए। उसके बाद मेरा आत्मविश्वास आसमान पर चढ़ गया था। बता दें कि फैजल अकरम ने राष्ट्रीय अंडर -19 वन-डे कप 2020-21 में सिर्फ दस मैचों में 27 विकेट लेकर काफी नाम कमाया था।

Advertisement

Advertisement