Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मिली घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिये पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

Advertisement
Mohammad Amir
Mohammad Amir ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:47 PM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिये पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2010 में इंग्लैंड दौरे के समय 22 साल के आमिर को स्पाट फिक्सिंग में लिप्त पाये जाने के कारण छह माह की जेल की सजा हुई थी और प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:47 PM

जरूर पढ़ें ⇒ संगाकारा की रिकॉर्डतोड़ पारी,श्रीलंका 34 रन से जीता

Trending


आईसीसी ने दो दिन की बोर्ड की बैठक की समाप्ति के बाद एक बयान में कहा,‘‘आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई और सुरक्षा यूनिट के चेयरमैन सर रोनी फ्लानागन ने आईसीसी बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विचार विमर्श के बाद अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को तुरंत प्रभाव से घरेलू क्रिकेट में खेलने देने की अनुमति दे दी है।”

आमिर (उस समय 17 साल की उम्र) पर आरोप था कि उसने अपनी टीम के साथी मोहम्मद आसिफ और कप्तान सलमान बट के साथ मिलकर इंग्लैंड दौरे के समय लार्डस मैदान पर पूर्व नियोजित ‘‘ नो बाल ’’ फेंकी थी।

आईसीसी ने कहा चेयरमैन ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 6.8 में दिये गये अपने अधिकार का प्रयोग किया। वे आमिर के जवाब से संतुष्ट नजर आये और आमिर ने जांच में पूरा पूरा सहयोग करते हुए इस मामले में अपने से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जांच के दौरान बता दी थी और अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement