Advertisement

WATCH: महामुकाबले से पहले बाबर आज़म ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- 'मैंने काफी कुछ सीखा'

एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने जो बयान दिया है वो काफी सुर्खियों में है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 31, 2023 • 14:02 PM
WATCH: महामुकाबले से पहले बाबर आज़म ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- 'मैंने काफी कुछ सीखा'
WATCH: महामुकाबले से पहले बाबर आज़म ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- 'मैंने काफी कुछ सीखा' (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के हौंसले बुलंद हैं और वो भारत से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की बड़ी पारी खेलकर भारतीय फैंस को डरा दिया है ऐसे में वो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।

नेपाल के खिलाफ शतक लगाने वाले बाबर एक और वजह से काफी सुर्खियों में हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बाबर ने दिल खोलकर कहा है कि उन्होंने विराट से काफी कुछ सीखा है और विराट ने उनके लिए जो शब्द कहे हैं ये उनके लिए गर्व वाला पल है।

Trending


बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "वास्तव में अच्छा लगता है, जब कोई इस तरह से टिप्पणी करता है। जिस तरह से विराट कोहली ने टिप्पणी की है, मेरे लिए ये गर्व का क्षण है। मुझे सच में अच्छा लगा। जब आपको इस तरह से प्रशंसा मिलती है, तो आपको आत्मविश्वास मिलता है। मैं 2019 में (वर्ल्ड कप) उनके पास गया था। वो तब अपनी पीक पर थे और वो अब भी अपनी पीक पर हैं। मैंने सोचा कि मुझे उनसे कुछ सीखना चाहिए। मैंने तब उनसे बहुत कुछ सीखा। उन्होंने बहुत सी चीजें समझाईं। इससे मुझे काफी मदद मिली। ये चीजें मदद करती हैं।"

Also Read: Cricket History

इसी वीडियो के आखिर में विराट कोहली भी बाबर की तारीफ करते हुए कहते हैं, "मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत सम्मान देखा है। ये नहीं बदला है। वो शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन फिर भी वो मुझे काफी सम्मान देते हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर आनंद लिया है। मैंने अपने प्रति उनके रवैये में बदलाव नहीं देखा है। इस तरह के किरदार बहुत आगे तक जाते हैं और वो लोगों को प्रेरित करते हैं।''


Cricket Scorecard

Advertisement