ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (6 जनवरी) को सिडनी टेस्ट पाकिस्तान (AUS vs PAK Test) को 8 विकेट से हराकर जीत लिया है जिसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की है। सिडनी टेस्ट खास है क्योंकि ये टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) के इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी था। ऐसे में पाकिस्तान ने इसे वॉर्नर के लिए और भी ज्यादा खास बना दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने डेविड वॉर्नर को सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद एक खास तोहफा दिया है। जी हां, पाकिस्तान की टीम ने वॉर्नर के सम्मान में बाबर आज़म की एक जर्सी उन्हें गिफ्ट की है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साइन मौजूद हैं। पाकिस्तान टीम की तरह से ये तोहफा टीम के कप्तान शान मसूद ने वॉर्नर को मैच पूरा होने के बाद दिया।
Shan Masood, on behalf of the Pakistan team, gifts Babar Azam's signed playing top to David Warner #AUSvPAK pic.twitter.com/MCGUDQ9Bqv
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2024
ग्राउंड पर आ गए थे दर्शक
A Perfect Send-Off for David Warner! #Cricket #AUSvPAK #Australia #SCG #DavidWarner pic.twitter.com/Wc1bMLQo4o
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2024