इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि वो घरेलू सरजमीं पर ही किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गए हैं। इतना ही नहीं बाबर आज़म की कप्तानी में अगर आप पिछले कुछ समय का प्रदर्शन देखें तो पाएंगे कि पाकिस्तान की टीम आगे बढ़ने की बजाय पीछे ही जाती जा रही है।
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी तो हो गई है लेकिन अपने घर में ही उसके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता चला जा रहा है। आलम ये है कि बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने घर पर ही लगातार 4 टेस्ट मैच हार गई है। एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीमें इस टीम को उसके घर में हराने का सपना देखती थी लेकिन उन्हें हारकर ही वापस लौटना पड़ता था लेकिन बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करती जा रही है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपने देश के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में पाकिस्तान एक साल के अंदर अपने ही घर में चार टेस्ट हार गया है। इसके साथ ही बाबर के दामन में एक दाग ऐसा भी लग गया है जो उनके क्रिकेट इतिहास में किसी के दामन में नहीं लगा था। बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने ही घर में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई है और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।