Advertisement

'बाबर आज़म की बैटिंग पोजिशन से कोई पंगा नहीं लेगा', ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले नए कैप्टन ने जारी किया फरमान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने ये साफ कर दिया है कि बाबर आज़म की बल्लेबाजी पोजिशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 30, 2023 • 10:42 AM
Advertisement

शान मसूद ने कहा, “हमारी टेस्ट टीम काफी सेटल है। इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक की शुरुआती जोड़ी एक साल से अधिक समय से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है। उन्होंने बहुत सारी शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। अज़हर अली के संन्यास लेने के बाद मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादातर नंबर तीन पर खेला हूं। हमारी योजनाओं के मुताबिक यही टॉप तीन होने वाले हैं।”

Also Read: Live Score

Trending


बाबर आज़म के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए मसूद ने कहा,  “बाबर आजम हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोई भी उनके बैटिंग ऑर्डर यानि चौथे नंबर से छेड़छाड़ नहीं करेगा। आप अपनी टीम को टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के इर्द-गिर्द बनाते हैं। जब आपके पास एक सेटल टीम होती है, तो आप परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं या यदि कोई चोट लगती है तो उस हिसाब से बदलाव होते हैं। अगर हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने और एक स्पिनर को उतारने का मौका मिलता है तो हम इस पर विचार करेंगे। लेकिन हमारा मुख्य ध्यान पांच गेंदबाज रखने पर होगा क्योंकि लक्ष्य 20 विकेट लेने का होगा।''



Cricket Scorecard

Advertisement