Mohammad Amir Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। आलम ये है कि अब उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन आमिर को फिक्सर-फिक्सर कहकर परेशान करना नज़र आया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद आमिर बाउंड्री के पास से गुजर रहे होते हैं तभी एक पाकिस्तानी फैन चीख-चीखकर आमिर को 'फिक्सर-फिक्सर' बोलना शुरू कर देता है। मोहम्मद आमिर ये सब देख लेते हैं जिसके बाद वो गुस्से से पाकिस्तानी फैन की तरफ कुछ इशारा भी करते हैं, लेकिन वो ऐसा करते हुए समझारी भी दिखाते हैं और वहां से निकल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: सुपर-8 में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, PAK Vs IRE मैच से पहले आई बेहद बुरी खबर
Muhammed Amir under attack for betraying his country and for criticizing Babar Azam too much without any cause pic.twitter.com/aA3jQh7KrU
— Leo (@larthbroke) June 12, 2024