Advertisement
Advertisement
Advertisement

Mohammad Amir पर भड़का पाकिस्तानी फैन, T20 World Cup के बीच 'फिक्सर-फिक्सर' कहकर उड़ाया मज़ाक

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन आमिर को फिक्सर-फिक्सर कहता नज़र आया है।

Advertisement
Mohammad Amir पर भड़का पाकिस्तानी फैन, T20 World Cup के बीच 'फिक्सर-फिक्सर' कहकर उड़ाया मज़ाक
Mohammad Amir पर भड़का पाकिस्तानी फैन, T20 World Cup के बीच 'फिक्सर-फिक्सर' कहकर उड़ाया मज़ाक (Mohammad Amir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 13, 2024 • 03:17 PM

Mohammad Amir Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। आलम ये है कि अब उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन आमिर को फिक्सर-फिक्सर कहकर परेशान करना नज़र आया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 13, 2024 • 03:17 PM

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद आमिर बाउंड्री के पास से गुजर रहे होते हैं तभी एक पाकिस्तानी फैन चीख-चीखकर आमिर को 'फिक्सर-फिक्सर'  बोलना शुरू कर देता है। मोहम्मद आमिर ये सब देख लेते हैं जिसके बाद वो गुस्से से पाकिस्तानी फैन की तरफ कुछ इशारा भी करते हैं, लेकिन वो ऐसा करते हुए समझारी भी दिखाते हैं और वहां से निकल जाते हैं।

Trending

ये भी पढ़ें: सुपर-8 में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, PAK Vs IRE मैच से पहले आई बेहद बुरी खबर

ये भी पढ़ें: USA को धोकर सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया, जान लीजिए अब कैसा रहेगा Schedule

आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब मोहम्मद आमिर को किसी पाकिस्तानी समर्थक ने फिक्सर कहकर परेशान किया है। इससे पहले कई इंटरनेशनल मैचों और पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान भी ऐसा देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: अनुष्का के बारे में ये क्या बोल गए VIRAT फैंस! VIRAL हो गया है VIDEO

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिक्सिंग की थी जिसे आज तक पाकिस्तानी फैन नहीं भूला पाए है। साल 2010 में मोहम्मद आमिर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके कारण उन्हें पांच साल तक बैन झेलना पड़ा था। 18 साल की उम्र में आमिर पर आरोप लगा था कि वह एक मैच के दौरान जानबूझकर नो-बॉल फेंक रहे थे। उनके अलावा मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी भी फिक्सिंग करते पकड़े गए थे और उन्हें भी बैन झेलना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement