USA को धोकर सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया, जान लीजिए अब कैसा रहेगा Schedule (India Tentative Matches in Super Eights, T20 World Cup 2024)
टीम इंडिया ने बीते बुधवार (12 जून) को न्यूयॉर्क में यूएसए को 7 विकेट से धूल चटाई और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब इंडियन टीम का शेड्यूल कैसा होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।
ऐसा रहेगा सुपर-8 में इंडियन टीम का शेड्यूल
सुपर-8 के लिए चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें इंडियन टीम अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक ग्रुप में होगी, ऐसी संभावनाए बन रही हैं। आपको बता दें कि इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अब तक सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स भी ऐसा कर सकते हैं।