आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री के साथ कर रही है लेकिन इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स हमेशा की तरह अपने मशहूर ऐड 'मौका मौका' के साथ वापस आया है।
इस ऐड को भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इस ऐड के एकदम से सोशल मीडिया पर छाने के बाद पाकिस्तानी फैंस का रिप्लाई भी आ चुका है। मौका-मौका ऐड को टक्कर देने के लिए इस ऐड का पाकिस्तानी वर्ज़न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये पाकिस्तानी वर्ज़न 2015 वर्ल्ड कप के दौरान का है। इस ऐड में देखा जा सकता है कि भारतीय दोस्तों का एक झुंड अपने घर पर मैच का आनंद ले रहा होता है। जब उन्हें लगता है कि बल्लेबाज ने सिक्स लगा दिया है तो वो जोर से चिल्लाने लगते हैं लेकिन, बैकग्राउंड कमेंट्री से पता चलता है कि फील्डर ने बाउंड्री पर बल्लेबाज़ का कैच पकड़ लिया है। तभी उन्हें पता चलता है कि पाकिस्तान ने मैच जीत लिया है।