टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म लगातार ट्रोल हो रहे हैं और अब पाकिस्तानी संसद में भी पाकिस्तानी टीम की फजीहत हो गई है। जी हां, पाकिस्तान की संसद के एक सत्र में, संघीय मंत्री ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर उनकी फजीहत कर दी।
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जोकि पाकिस्तान की संसद का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि एक संसदीय सत्र के दौरान, एक संघीय मंत्री पाकिस्तानी टीम की चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहता है कि बाबर आज़म को एक पार्टी आयोजित करनी चाहिए और दावा करना चाहिए कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।
इस वीडियो में ये मंत्री ये भी कहता है, 'सर ये क्रिकेट टीम को क्या हो गया है। ये अमरीका से भी हार गए, ये इंडिया से भी हार गए। बाबर आज़म को अपने एक सीनियर क्रिकेटर से सबक लेते हुए हारने के बाद एक जलसा रखें। उसमें ये बोल दे कि उनके खिलाफ साजिश हुई है, फिर तो बात ही खत्म हो जाएगी।' आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Pakistan team discussion in the Pakistan Parliament. pic.twitter.com/05tyV1CGr0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 22, 2024