भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुबई पहुंचे हुए हैं और इसी दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से हुई। अख्तर ने इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अभिषेक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टी-20 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अपने छोटे से टी-20 करियर में दो शतक जड़ दिए हैं। अब तक अभिषेक ने 17 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.43 की औसत और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
शोएब ने खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि उन्हें खुशी है कि वो इस युग में पैदा नहीं हुए। अख्तर ने वीडियो में कहा, "मुझे खुशी है कि मैं इस युग में पैदा नहीं हुआ और इसका कारण ये युवा खिलाड़ी है। उसने शतक बनाया और ये कमाल का था। मैं उसे सलाह दूंगा कि वो अपनी ताकत न छोड़े और ऐसे लोगों से दोस्ती करे जो उससे बेहतर हैं। उसके आगे एक शानदार जीवन है। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। आगे बढ़ो और सारे रिकॉर्ड तोड़ो। वो भारत का उभरता सितारा है। उसे देखते रहो।"