पाकिस्तान 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। यह सीरीज पाकिस्तान के नए टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) की पहली सीरीज होगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी टीम के पूर्व साथी गिलेस्पी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पोंटिंग का कहना है कि पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी गौतम गंभीर की तरह हैं। गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत का हेड कोच बनाया गया था।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कहा कि, "जेसन गिलेस्पी कुछ-कुछ गंभीर की तरह हैं। वह जहां भी गए, वहां उनका कोचिंग रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। उनके सामने कुछ चुनौतियाँ होंगी, मुझे इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वह गहराई से सोचते हैं और जैसा कि मैंने कहा, वह एक शांत व्यक्ति हैं जो अपने तरीके से काम करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे सालों से कई व्हाट्सऐप ग्रुप हैं। हम पुराने खिलाड़ियों का एक ग्रुप है जो एक साथ खेले है। हइसलिए सभी ने उन्हें बधाई दी और उस भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं सच कहूंगा कि अगर बहुत बदलाव होंगे तो मैं हैरान नहीं होने वाला हूं। मैं जानता हूं यह अलग फॉर्मेट हूं लेकिन उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप बहुत निराशाजनक रहा। अगर वह बदलाव नहीं करेंगे तो रिजल्ट नहीं आएगा।"