अजहर और यूनिस के नाबाद शतकों की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्थिति में
अजहर अली और यूनिस खान के शानदार नाबाद शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.) । अजहर अली और यूनिस खान के शानदार नाबाद शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अजहर अली ने नाबाद 101 और यूनिस खान ने नाबाद 111 रन बनाये। इन दोनों के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिये हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अहमद शहजाद और मोहमेमद हफीज ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने 17.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर अहमद शहजाद 35 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार बने। लियोन ने शहजाद को पगबाधा आउट किया। शहजाद के आउट होने के बाद हफीज और अजहर अली ने पारी को आगे बढ़ाया। हफीज को 96 रनों के कुल स्कोर पर मिशेल जानशन ने हैडिन के हाथों कैच कराकर चलता किया। हफीज ने 45 रन बनाये। इसके बाद यूनिस और अजहर अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर दोनों बल्लेबाज शतक लगाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जानसन और लियोन ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप